बरेली। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपनी प्रथम गुरू मां की याद मे पूर्व केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार) व बरेली से आठ बार के सांसद रहे संतोष कुमार गंगवार ने कुर्मी क्षत्रिय सभा भवन बरेली मे चंदन, रुद्राक्ष और नींबू के पौधों का रोपण किया। कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली के अध्यक्ष एड.केपी सेन गंगवार, राहुल यदुवंशी के साथ आरसी लाल, रघुवीर गंगवार, मुनेंद्र सिंह, तेजपाल, मनोज बाबू व समस्त कार्यकारिणी सहित शिक्षा जगत के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख भदपुरा नरोत्तम दास मुन्ना, भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण गंगवार, राजकिशोर व पटेल छात्रावास के दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव