गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिक्षा सुधार एवं शिक्षक सत्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिहार:( हाजीपुर)वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित गाँधी चौक पर वैशाली जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वाधान में गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिक्षा सुधार व शिक्षक सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिन के तीन बजे तक उपवास रखकर जिले के पांच शिक्षको को सम्मानित कर गुरुपूर्णिमा का महत्ता को बरकरार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर पूरे बिहार में शिक्षा की गिरती हुई विधि व्यवस्था के सुधार हेतु शिक्षा सुधार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दसईं चौधरी ने कहा कि प्राचीन काल में शिक्षकों को विद्यार्थी देवता के समान मानते थे। जिससे हमारी परम्परा पूरे विश्व में प्रसिद्ध था। लेकिन आधुनिक काल में शिक्षा की व्यवस्था बिल्कुल ही चरमरा गई है। जिसे बिहार की किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉ0 सत्येंद्र कुमार, डॉ0 बलराम राय, अरविंद कुमार आर्य , दीपनारायण सिंह एवं राजेश्वर प्रसाद भक्त ने कहा कि बिहार की पहली राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी है जिसने शिक्षकों के सम्मान में उपवास रख कर सम्मानित करने का कार्य किया है। यह शिक्षकों के लिये गौरव की बात है । जो भी शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान होंगे निश्चिंत ही वैसे शिक्षकों का सम्मान होगा। इस मौके पर अपना विचार रखने वालों में ई0 मनोज़ कुमार, ज्वाला प्रसाद सिंह, उमेश कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, टेक्नारायन सिंह, रामसिंघासन सिंह, सुधीर कुमार मालाकार, अकिलदेव सिंह, राजेश कुशवाहा, राजीव कुमार, राम प्रवेश पासवान, सुनील कुमार, वीर वहादुर सिंह, संजय कुशवाहा, अरविंद कुमार, दिप नारायण सिंह, नीतीश कुमार आदि प्रमुख थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *