बिहार/मझौलिया- शुक्रवार के दिन मझौलिया थाना क्षेत्र बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नंबर 10 में माई स्थान के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का शुरुआत सरपंच पति रियाजुद्दीन अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस चौपाल में कृषि समन्वय शैलेंद्र कुमार उपस्थित किसानों को खेती जैविक तरीके से करने की सलाह दी । उन्होंने उपस्थित किसानों को मिट्टी की जांच, पशुपालन ,मत्स्य पालन, बागवानी आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि जैविक खेती कर अच्छी फसल उगाकर मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ बागवानी तथा पशुपालन व मत्स्य पालन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। किसानों को उन्नत प्रबेज का धान के बीज सरकार उपलब्ध करा रही है। इसे लगाकर विशेष लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर सी एस सी सेंटर संचालन मुहम्मद यूनुस , कृषि समन्वयक शशांक कुमार ,,शैलेंद्र कुमार ,सुबोध कुमार ,विद्यानंद शर्मा, रामाशीष कुशवाहा, कैलाश राम,रमाकांत कुशवाहा, राजिंदर शर्मा सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट