वाराणसी- जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट इलाके में आज सुबह हुये तेज धमाके की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गयी। धमाका के आवाज को सुनकर लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सात लोग गंभीर रूप से घायल मिले जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार धमाका गुब्बारे में हवा भरने वाले सिलेंडर के फटने से हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्खीघाट इलाके में सिराजुद्दीन के घर में किराये पर रहने कल्लू नामक व्यक्ति गुब्बारे में हवा भरने का काम करता है।वही मौके पर पहुंची सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सीओ के अनुसार कल्लू नामक व्यक्ति सुबह जब गुब्बारे में हवा भर रहा था उसी समय उसमें धमाका हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा के अनुसार इसमें अब तक साथ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें कबीरचौरा और दीनदयाल अस्पताल भेजा गया है। जिसमे दो की हालात गंभीर बतायी जा रही हैं धमाके मे सिराजुद्दीन की लड़कियां भी घायल हुई हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी