गुड समेरिटन का प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

*सड़क सुरक्षा समिति पश्चिम चंपारण के सौजन्य से सम्मानित हुए जिला पार्षद

बिहार /मझौलिया – मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी सत्यदेव प्रसाद के पुत्र सत्यदेव प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार उर्फ मिंटू लाल को समाहरणालय बेतिया पश्चिम चंपारण जिला सड़क सुरक्षा समिति के सौजन्य से 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण कुंदन कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 माधोपुर से सेनवरिया के बीच घटित सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को निस्वार्थ भाव से चिकित्सालय पहुंचाने एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने हेतु गुड समेरिटन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन इनके सामाजिक और मानवीय सेवा भावना की भूरी भूरी प्रशंसा करता है तथा इनके सुखद भविष्य की कामना करता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस तरह की सेवा भावना को अपनाने का परामर्श दिया।
प्रशस्ति पत्र पाकर अपने संबोधन में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 42 के पार्षद विवेक श्रीवास्तव उर्फ मिंटू लाल ने जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि असहाय और पीड़ितों की सेवा करना सच्ची मानव सेवा के समान है। कोरोना काल मैं पीड़ित मरीजों को अपने वाहन से इलाज कराने ले जाता था। लोगों को जागरूक किया करता था कि सामाजिक दूरी का पालन करें। मास्क लगावे। सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को निस्वार्थ भाव से अस्पताल पहुंचाना तथा हर संभव मदद करना ही उनका लक्ष्य रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने की खबर मिलते हैं मझौलिया में हर्ष की लहर फैल गई। प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी उप प्रमुख नंदकिशोर यादव समाजसेवी अनुज कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह विकास सिंह मनोज सिंह मनु दास ताराचंद यादव शशि भूषण प्रसाद युगल किशोर सिंह आदि लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए सच्ची सामाजिक सेवा के लिए विवेक श्रीवास्तव उर्फ मिंटू लाल को शुभकामना और बधाई दिया है।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *