गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडे ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण

बरेली- राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पश्चिम के बाल वैज्ञानिको और एस्कॉर्ट टीचर दल को अहमदाबाद मे पुरस्कृत किया गया।जनपद बरेली से गिरीश प्रसाद मेमोरियल स्कूल की लक्षिता पांडेय और मनु तोमर ने स्वास्थ्य और पारितंत्र के संबंध में मलेरिया और डेंगू का उपचार पर राष्ट्रीय साइंस सिटी अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतीकरण दिया। एस्कॉर्ट टीचर पूजा जौहरी और एनसीएससी विज्ञान संचारक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस कि इस 30वे राष्ट्रीय आयोजन को एक शानदार जश्न के रूप में मनाया गया। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में कई नई गतिविधि और शैक्षिक भ्रमण हुए।उन्होंने बताया कि इस बार बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण को पहली बार देश भर के लिए यूट्यूब पर लाइव किया गया ।पुरातन बाल वैज्ञानिकों का भी एक अलग सेशन रखा गया जिसे भारत सरकार के वर्तमान वरिष्ठ वैज्ञानिक इंजीनियर सुजीत बनर्जी, व पूर्व राष्ट्रीय संयोजक रहे डॉक्टर मधु फूल व डॉ डी के पांडे ने समन्वयन किया।उन्होंने बताया कि चयनित प्रोजेक्ट को पेटेंट मिलेगा।साथ ही देश और दुनिया से पहुंच रहे बाल वैज्ञानिकों से इसरो के निदेशक, देश का पहला सुपर कंप्यूटर बनाने वाले वैज्ञानिक से बातचीत की।उत्तर प्रदेश पश्चिम के नोडल अधिकारी डा विष्णु प्रसाद और राज्य समन्वयक दीपक शर्मा , जनपद मेरठ से खुशी और छवि, औरैया से सलोनी सैगर, बरेली से लक्षिता पांडेय, बुलंदशहर से देवश्य सोलंकी, फारुखाबाद अपूर्व कटियार, गौतम बुद्ध नगर से अंजनी सिंह राठौर और दिव्यम जिंदल, गाजियाबाद से गोपाल बंसल एवं कुणालचौरसिया,कासगज से गौरव वर्मा, लखीमपुर खीरी से विद्या प्रकाश गौड़, मैनपुरी से सार्थक, कानपुर देहात से श्रेया गुप्ता, मथुरा से आरती, मुरादाबाद से इफरा वसीम एवं अभिषेक सिंह, रामपुर से हंशिका जैन, शाहजहांपुर से मौ अली खान, सहारनपुर से अदिति गुप्ता एवं वैशाली द्वारा अपने शौध कार्यों का प्रेजेंटेशन किया। जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवक्ता भौतिकी फरहान अहमद और इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी । राष्ट्रीय साइंस सिटी अहमदाबाद से वापस लौटने पर विद्यालय में प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा।

– बरेली से प्रवीण शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *