बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर के रहने वाले बाबूराम पुत्र महेश्वरी 55 वर्ष सोमवार को शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने भाई भतीजों से गाली गलौज करने लगा जिसका भाई प्रेम पाल ने विरोध किया तो दोनों में मारपीट हो गई और लाठी डंडे चलने लगे इसी दौरान बाबूराम के सिर में डंडा लग गया जिससे बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को इलाज को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लड़के मोहन लाल की तहरीर पर प्रेमपाल, मुकेश ,धर्मेंद्र ,कृष्ण पाल ,समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अश्ववनी कुमार ने बताया बाबूराम क्रिमिनल किस्म का था उस पर 15 सोलह मुकदमे चल रहे थे। वह शराब पीकर घर में अपने भाई और पत्नी के साथ गाली गलौज करते कर रहा रहा था उसी को लेकर मारपीट हो गई उसके गंभीर चोट लगने से मौत हो गई चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,जिसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है चौथे की तलाश जारी है।
– बरेली से सौरभ पाठक