गायों के मौतो के मामले मे एसडीएम ने लिया जायजा, ली जानकारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र की रफियाबाद गौशाला मे भूख से मरी दो गाय व बच्चे के मामले मे मंगलवार को गौशाला पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही भूसा व चारे की व्यवस्था कराई। इसके साथ ही एसडीएम कुमार धर्मेंद्र ने गोपाष्टमी के अवसर पर गाय का पूजन कर मिठाई खिलाई। वही चर्चा है कि रफियाबाद गौशाला मे कॉन्ट्रैक्टर की घोर लापरवाही के चलते तीन गायों ने भुखमरी से दम तोड़ दिया। करीब आधा दर्जन से अधिक गाय भूख से दम तोड़ने  वाली है। उसने बताया कि 30 रुपये मे एक गाय को कैसे भरपेट खिलाया जा सकता है। एसडीएम कुमार धर्मेंद्र ने भविष्य मे लापरवाही पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को लिखने चेतावनी दी। इस मौके पर बीडीओ आनंद विजय यादव, सचिव मोरपाल, डॉक्टर अनिल भास्कर, केयरटेकर भूपेंद्र, प्रधान कमल गंगवार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *