बरेली। आईएनओ इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन व सूर्या फाउंडेशन द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से पांच दिवसीय योग स्टेडियम महानगर कॉलोनी, राजेंद्र पार्क व चेतना केंद्र मे डॉ दीपमाला शर्मा, महानगर समन्वयक गायत्री परिवार एवं वाइस प्रेसिडेंट ऑफ आईएनओ यूपी कोर कमेटी, जिला समन्वयक गायत्री परिवार दिनेश पांडेय व डॉ शालिनी सक्सेना व योग प्रभारी के नेतृत्व मे कॉमन योग प्रोटोकोल (CYP) से योग का अभ्यास कराया गया। साथ ही समस्त गायत्री परिवार एवं अन्य संस्थाओ से अधिक से अधिक संख्या मे सामूहिक रूप से एकत्रित होकर योग का अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान किया।।
बरेली से कपिल यादव