*पाटन थाना क्षेत्र के गुरु पिपरिया के पास पाटन से 2किमी दूर जबलपुर मार्ग हादसा
मधयप्रदेश- बुधवार को सुबह से ही हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण छोटे वाहन चालकों फिसलन से कारण गिरकर घायल हो रहे हैं तो वहीं बड़े वाहनों के चालकों को भी सामने की ओर से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं इसी बीच बुधवार को बारिश के बीच तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक हादसा देखने के बाद लोग तंग रह गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पाटन नगर से 2 किमी दूर जबलपुर मार्ग पर एक गाय को बचाने के चक्कर में गैस टैकर व ट्रक की जोरदार भिड़ंत होने के साथ चार लोगों के घायल होने का दर्दनाक हादसा सामने आया है घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पाटन जबलपुर मार्ग पर गुरु पिपरिया गांव के समीप एक जोरदार सड़क हादसा देखने को मिला है जिसमें छतिग्रस्त वाहन को देखने के बाद वाहन चालकों की बचने की उम्मीद ही नहीं लगाई जा सकती है जबलपुर जिले के पाटन थाना से 2 किमी दूर जबलपुर मार्ग पर एक गाय को बचाने के चक्कर में दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें ट्रक क्रमांक MP 20 HB 4985 जो कि पाटन की ओर से जबलपुर तरफ जा रहा था इसी बीच जबलपुर की ओर आ रहे गैस टैकर MH-04 HD-5009 जो कि जबलपुर की ओर से पाटन तेंदूखेड़ा की ओर आ रहा था इसी बीच दोनों वाहन पाटन क्षेत्र से 2किमी दूर जबलपुर मार्ग पर पहुंचे तो अचानक से एक गाय आ गई जिससे बचाने के चक्कर में दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों वाहन सामने से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है इस घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा तुरंत ही पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल खान को दी गई जो घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों में फंसे हुए ट्रक चालकों व परिचालकों को ट्रकों से सुरक्षित बाहर निकाला और पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां पर घायलों का उपचार जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है वहीं इस घटना के बाद सड़क के दोनों और आधा घंटे का लंबा जाम लग गई थी जहां थाना प्रभारी आसिफ इकबाल खान के खुलवाया और वाहनों को बहाल किया बताया गया है कि घटना करीब 5 बजे की जब तेज बारिश हो रही थी लोगों का कहना है कि सुबह से हो रही झमाझम बारिश से वाहन चालकों को सामने तरफ का अच्छे से दिखाई नहीं देता है जिसके कारण वह हादसों का शिकार हो जाते हैं वही इस हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से सामने से छतिग्रस्त हो गए हैं जिन्हें सड़क से हटाकर किनारे किया गया और दोनों तरफ से वाहनों का आवाजाही शुरू की गई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है वही इस हादसों कौ देखने के बाद यही उम्मीद लगा रहे हैं और दोनों ट्रक वाहनों की रफ्तार कभी अधिक होगी जिसके कारण यह जोरदार भिड़त होते हुए दिखाई दे रही है।
– अभिषेक रजक पाटन