गाड़ी चोरी कर उसे काटकर बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश: दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नजीबाबाद /बिजनौर- पुलिस द्वारा घर के सामने खड़ी गाड़ी चोरी कर उसे काटकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी की गई गाड़ी के पार्टस के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1अगस्त को मतलूब हुसैन ज़ैदी पुत्र महफूज अली निवासी अदब सिटी कॉलोनी के सामने हरिद्वार रोड अलीपुरा नजीबाबाद बिजनौर द्वारा थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी गई थी दिनांक 31/1 अगस्त की रात्रि उसके घर के सामने से उसकी टाटा सूमो गाड़ी नंबर यूके 12 बी 3270 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर इस संबंध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा संख्या 392/21 धारा 379 भादावि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसके उपरांत विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 2 अगस्त को ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात से अरबाज पुत्र मुन्ना की दुकान पर उपरोक्त चोरी की गई टाटा सुमो कटी अवस्था में अलग-अलग भाग में बरामद की गई। जिसमें दो अभियुक्त गण अरबाज एवं शमीम को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा इनके 4 साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहें हैं। इस इस संबंध में थाने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टाटा सुमो गाड़ी को काटकर बेचने के अभियोग में धारा 411/ 414 427 भादावि की दर्ज की गई फरार अभियुक्त गणों के नाम अली पुत्र अशरफ उर्फ गुड्डू, सिराज पुत्र इकबाल, सलमान पुत्र अन्ना एवं इरफान पुत्र मोहम्मद यूसुफ बताए गए हैं। इस कार्यवाही में थाने से उप निरीक्षक विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार एवं अजय कुमार आदि शामिल रहें।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *