गाजेबाजे के साथ निकली शिव जी की बारात:बारात में शामिल भगवान की झाकियों ने मन मोहा

*जहांगीराबाद में नवनिर्मित श्री रोहिताय महादेव मन्दिर में हुई प्राणप्रतिष्ठा।

*हजारों भक्तों ने भण्डारे में शामिल हो ग्रहण किया प्रसाद।

  रेउसा (सीतापुर)- विगत पांच दिनों से जहांगीराबाद कस्बे के पश्चिम मुहल्ले में नवनिर्मित श्री रोहिताय महादेव मन्दिर के प्रांगण में चल रहे शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अंतिम दिन शनिवार को धूमधाम के साथ भगवान शिव जी की बारात निकाली गयी जो मवासेपुर गांव स्थित दोनों शिव मन्दिर,किवानी नदी के तट पर स्थित श्री करुणेश्वरनाथ महादेव मन्दिर व जहांगीराबाद में स्थित श्री चन्द्रशेखर महादेव प्राण प्रतिष्ठित शिव मंदिरों से होते हुये वापस श्री रोहिताय महादेव मन्दिर तक पहुंची जहां विधि विधान और वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों पं० व्यास जी मिश्रा,राम विजय पाण्डेय, शुभम पाण्डेय व पं० सुरेश प्रकाश गौड़ ने मन्दिर में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश व कार्तिकेय जी तथा नंदी सहित श्री हनुमानजी की प्रतिमाओं को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा करायी।

              मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हीरा ठाकुर उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा आयोग ने पहुंचकर मूर्तियों को मंदिर में प्रतिष्ठित कराने में सहयोग किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त महिला, पुरुष और बच्चे बारात में शामिल हुये जो ढ़ोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते उत्साह के साथ चल रहे थे।

             शनिवार अपराह्न आचार्यों ने यजमानों से मूर्तियों और स्थापित वेदियों की विधिवत पूजा अर्चना करायी उसके बाद बड़े ही धूमधाम के साथ विविध झांकियों को ट्रैक्टर ट्रालियों पर सजाकर शिव बारात निकाली गयी जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। दोपहर बाद 2:45 बजे मूर्तियों को मन्दिर के अन्दर स्थापित और प्राण प्रतिष्ठित किया गया।पूरा परिसर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

 मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा के उपरान्त शुरू हुये विशाल भण्डारे में देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

कार्यक्रम के मुख्य यजमान राकेश कुमार नंद अनुराग पाठक उमेश गौड़ विशाल कुमार नंद नीरज कुमार सुरेश विश्वकर्मा, श्याम कुमार गौड़, राम किशोर अवस्थी, , बेचेलाल विश्वकर्मा, पप्पू, सुरेश महाराज शम्भु विशुकर्मा कमलेश कुमार गौड़ राजीव नंद श्रीकेसन वेद प्रकाश रितिक जायसवाल प्रशांत जायसवाल संजय प्रधान रमाकांत प्रधान लौकुश निषाद शिवम् गुप्ता अमन श्रीवास्तव राजेश नंद अशीस गुप्ता सहित क्षेत्र भर के श्रद्धालु जन व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

– रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *