बरेली। जनपद गाजीपुर निवासी सुनील यादव के साथ बरेली मे लूट करने के आरोपी बदमाश अंकित उर्फ कल्लू धानुक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे जेल भेज दिया गया। उसका साथी फरार हो गया। पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है। सात जून को तीन बदमाशों ने जिला गाजीपुर के थाना बिकापुर निवासी सुनील कुमार यादव की बाइक रोककर उनका मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेबिट कार्ड व दस हजार रुपये लूट लिए थे। सुनील ने थाना बारादरी में मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डोहरा रोड से मेडिकल कॉलेज जाने वाले संपर्क मार्ग पर दो बदमाश जा रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक बदमाश ने गोली चला दी। पुलिस ने बचाव मे गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर मे लगी। वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने अपना नाम अंकित उर्फ कल्लू धानुक निवासी कुंवरपुर थाना किला बताया। उसका साथी बंशीनगला निवासी रवि भाग निकला। अंकित के पास से सुनील का लूटा गया सैमसंग मोबाइल, 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर शुक्रवार की दोपहर जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव