गांव मे जाकर शिकायतों के निस्तारण की हकीकत देखे अधिकारी- डीएम

बरेली। सोमवार को विकास भवन सभागार मे सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीएम ने अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान और थाना दिवस में निस्तारित की जाने शिकायतों की गांव में जाकर हकीकत देखने को कहा। 24 तक लोक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा। डीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर वर्कशॉप का शुभारंभ किया। डीएम रविंद्र कुमार का फोकस तय समय मे शिकायतों के निस्तारण पर रहा। डीएम ने अधिकारियों को सुशासन का मतलब समझाया। पेंशन, तालाब आवंटन, राशन कार्ड जैसी शिकायतों को समय से निस्तारित कर दें। स्मार्ट सिटी, अन्नपूर्णा मॉडल और टीकाकरण के बारे में संबंधित विभागों ने प्रस्तुति दी। सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। गांव में लोगों की समस्याओं को गांव में जाकर ही निस्तारण कराएं। ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई भी दे। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश ने अधिकारियों को निस्तारित समस्याओं का फीडबैक लेने की सलाह दी। इस मौके पर पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीडीओ दिनेश कुमार, डीपीआरओ कमल किशोर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *