सादड़ी/राजस्थान- स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी मे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राओं ने मनाई।
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का संपूर्ण जीवन देश व मानवता को समर्पित था। इन दोनों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सपनों का भारत बनाए। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित गांधी व शास्त्री जयंती समारोह पर व्यक्त किए।
गांधी जी व शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुए समारोह में स्नेहलता गोस्वामी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मधु गोस्वामी कविता कंवर सुशीला सोनी समेत कई शिक्षकों व बालिकाओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। विद्यालय की बालिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम व साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल व वैष्णव जन तो तेने कहिए जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर भाषण निबंध चार्ट निर्माण व भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित शंकुतला जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रमेश वछेटा, मोहनलाल ,पृथा, हरीश कुमार ,पुरोषतम व प्रेम सुख समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया