बरेली। यातायात महा के समापन अवसर पर सोमवार की सुबह चौकी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी दिखाई दी। लोगों को गुलाब के फूल बैठकर वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। बिना हेलमेट बाइक चला रहे वाहन चालक व बगैर सील्ट बेल्ट पहनकर कार चला रहे चालको सहित बाइक पर जिन्होंने तीन सवारी बैठाकर जो लोग जा रहे थे। उन्हें रोककर यातायात नियमों का पालन करने की पुलिस ने नसीहत दी। इस पर लोगों ने कहा कि वह आगे से यातायात नियमों का पालन करेंगे। एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार बाजपेयी ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों को गुलाब का फूल बांटकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर ही वाहन चलाएं। नियमाें के उल्लंघन में सड़क दुर्घटना का डर सबसे अधिक रहता है। लिहाजा, हमें बहुत अधिक कुछ नहीं करना है। बस नियमों का पालन कर सफर करना है। इसी में हम सभी की समझदारी व भलाई है। खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात माह के अंतिम दिन सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया गया। जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शासन की मंशा के तहत 1 नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा था। जिसका सोमवार को समापन हो गया लेकिन समापन के बाद भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान टीआई डीके पांडेय, परवेज अंसारी, चौकी इंचार्ज चौकी चाैराहा अंगद सिंह, आरएल राजपूत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव