देहरादून/उत्तराखंड – आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पावन जयन्ती पर “आप” कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
रायपुर विधानसभा के एमडीडीए काॅलोनी क्षेत्र में पूर्व विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया के नेतृत्व में “आप” कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर बोलते हुए उमा सिसोदिया ने कहा कि महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री का व्यक्तिगत व राजनैतिक जीवन उच्च आदर्शों से युक्त व अनुकरणीय था। आज के राजनैतिज्ञों को उनके जीवन दर्शन का पालन करना चाहिए। इन महान नेताओं की जयन्ती पर सफाई अभियान चलाकर हम यह संदेश देना चाहते है कि आम आदमी पार्टी की झाडू देश व उत्तराखण्ड से भष्ट्राचार व अनैतिकता की राजनीति को साफ कर गाँधी-शास्त्री के सपनों का भारत बनायेगी।
सफाई अभियान कार्यक्रम में कुलदीप सहदेव, जीतेन्द्र पंत, प्रीति गुप्ता, राजेश शर्मा, श्रीचंद्र आर्य, अनुराग भांबरी, बाॅबी गुप्ता, नावेद जुनैद आदि उपस्थित रहे।