पौड़ी गढ़वाल/सतपुली – एक और सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की बात कर रही है। अब सवाल यह पैदा होता है कि कैसे सफल होगा जल जीवन मिशन जब बड़ी बड़ी पम्पिंग पेयजल योजनाएं धक्का मारकर चल रही है जो पर्याप्त जलापूर्ति नही कर पा रही है क्योंकि इन योजनाओं की मरमत सालों से नही हुई , गाओं के पुराने जल स्रोत भी सूखने की कगार पर खड़े है।
जी हाँ चार चार मुख्यमंत्री देने वाले पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा पानी के लिए तरसना पड़ रहा है पहाड़ टीवी द्वारा विगत दो माह से कई गाओं में पानी का संकट व कई पम्पिंग योजनाओं के बारे में प्रमुखता से खबरे दिखाई गई व सम्बंधित विभागों को भी सूचना दी गई परन्तु हालात बद से बदतर होते जा रहे
जी हाँ किस प्रकार पुराने स्रोत में पानी की कमी के चलते ग्रामीण नवलू के अंदर बैठकर जग से पानी भर रहे हैं जबकि यहाँ पर जल संस्थान की कांडा पम्पिंग पेयजल योजना है जो रखरखाव व पुराने पम्पों की वजह से जलापूर्ति नही कर पा रही है जबकि ये गांव व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आपस मे जुड़े हुए हैं जब हालत मुख्यमंत्री जी के गांव के बगल की ये है तो अन्य जगहों के क्या होंगे
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को कह चुके हैं पर वो लोग कुम्भकर्ण की नींद सो रखे है।सवाल उठता है कि क्या ऐसे में जल जीवन मिशन कामयाब होगा जबकि ग्रामीणों के पुराने जल स्रोत भी सूखने की कगार पर है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल