समस्तीपुर /बिहार- समस्तीपुर दिनांक 4 .11. 2017. एवं 6.11 2018 की रात्रि में अज्ञात तीन अपराधियों के द्वारा मुफस्सिल थाना अंतर्गत गुरुवारा गुरुवारा चौर में मोटरसाइकिल , मोबाइल ,एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, आदि की लूट की गई थी जिसके उद्भेदन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष मुफस्सिल हरी मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें की पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर कुमार पुलिस अवर निरीक्षक महेशपुर में पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकांत गौरी ,पुलिस स.अवर निरीक्षक भरत यादव , अमानुल्लाह खान एवं थाना रिजर्व सशस्त्र बल तथा सेक्टर सिपाही के जवान थे। इस कांड का उद्बोधन वैज्ञानिक तरीके से करते हुए लूटी गई सामान की बरामद की गई एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गई तथा घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल एवं गोली भी बरामद की गई गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में उक्त कांड में संलिप्तता स्वीकार करते हुए जिले के अन्य स्थानों में लूटपाट की घटना में भी शामिल होना स्वीकार किया है।अपराधियों की गिरफ्तारी में (1 ) छोटू कुमार , पे. सुधीर महतो माधवपुर थाना उजियारपुर समस्तीपुर (2) गुलशन कुमार ,पे.भूषण पासवान, वराई थाना जिला खगड़िया ,रोशन कुमार , पे.साकेत कुमार थाना बिथान समस्तीपुर , अरविंद कुमार ,पे. उपेन्द्र राय मोहनपुर थाना मुफसिल समस्तीपुर ,महेश सहनी ,पे.रामजी सहनी अंगार घाट समस्तीपुर ,विमल कुमार पे. सुरेश साह थाना बिथान समस्तीपुर को गिरफ्तारी किया गया , सामान में बरामदी मोटरसाइकिल 2 ओप्पो कंपनी का मोबाइल 1 , आधार कार्ड 1 पैन कार्ड 1 ड्राइविंग लाइसेंस 1 एटीएम कार्ड 3 देसी कट्टा 1 जिंदा कारतूस 2 , कांड के उद्बोधन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा इस बात की जानकारी समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान दी है
– आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर