गरीबो को वस्त्र वितरण कर मनाई दीनदयाल उपाध्याय जयंती

बरेली। भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा के तत्वावधान में संजय नगर स्थित साई शिशु मंदिर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती पर गरीबो को नये व पुराने साफ-सुथरे वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण किया। फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर उनको मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहे। उन्हीं की प्रेरणा से संस्था मानव सेवा के लिए प्रयासरत है। डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि 700 से अधिक कपड़ों के वितरण के साथ ही स्कूल के 100 बच्चों को जरूरी सामान भी दिया गया। संस्था के संरक्षक गोपाल शरण अग्रवाल ने साई शिशु मंदिर के लंबित बकाया विद्युत बिल का निजी स्रोतों से भुगतान कर सहयोग दिया और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे सुषमा सक्सेना, अनिल सक्सेना, संजीव गुप्ता, डॉ दीपांकर गुप्ता, नितिन सत्यम, पीके अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, डॉ नितिन आस्थाना, विश्वजीत कैला, एससी गोयल, राजीव आस्थाना, विष्णु दयाल, अनुराग अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य शालिनी सक्सेना, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *