शाहजहांपुर – गरीब का ना तो कोई अपना होता है और ना ही भगवान होता है , वो तो पैदा होता है सिर्फ जीवन भर तिल – तिल मरने के लिए , एक अभिशप्त की जिंदगी जीने के लिए ! आज मैं आपको एक ऐसी घटना बता रहा हूँ जो कि, गरीबी से पीड़ित बेसहारा महिला की है शाहजहांपुर की है एक बेसहारा औरत ने गरीबी से तंग आकर आत्महत्या कर ली और अपने पीछे छोड़ गयी कई सबाल ।
दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी का है जहां की रहने वाली सुमन रस्तोगी का शव बन्द कमरे में मिला शव महकने पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर अज़ीज़ गंज पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाही पहुंचे दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का कई दिनों से शव पड़ा पाया गया जानकारी पर पता चला महिला सुमन रस्तोगी ब्लाक 89 क्वाटर 1395 में अकेली रहती थी इस पास के लोगों का कहना है कि महिला की आयू करीब 55 .वर्ष के आस पास होगी और वह अकेली रहती थी जो बिमारी भी थी हालांकि पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
अंकित शर्मा, शाहजहांपुर