हरदोई- जमीनी विवाद की खबर चलाने पर पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिजनों को दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों और ईट पत्थर से खून से तरबतर कर दिया ।दबंगों ने महिला सहित चार लोगों को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया ।उपचार के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार हरदोई जिले के हरियावा थाना इलाके के गुलरिया गांव में एक गरीब परिवार पर टूटा दबंगों का कहर। गरीब महिला को एक पत्रकार द्वारा न्याय दिलाना इतना भारी पड़ गया की जब पुलिस गरीब महिला की सुनवाई करने के लिए गांव पहुंची और उसके समस्या का निदान करके वहां से वापस निकली तो आग बबूला दबंगों ने उल्टा पीड़ित पत्रकार को उसके ही घर में घुसकर बड़ी संख्या में उसके भाई व उसके पिता व उसकी बीवी को जमकर लात घुसा और लाठी-डंडों से मारा-पीटा पत्रकार व उसके भाई की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और आरोप क्षेत्रीय पुलिस के दरोगा रमेश वर्मा पर भी यहां है कि उल्टा पत्रकार को ही थाने में ले जाकर जख्मी स्थिति में मारपीट भी की है। पुलिस के आला अफसर मामले को जानकारी में लिए हुए हैं लेकिन फिर भी क्षेत्रीय पुलिस दबंगों को बड़ा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त नेता के दबाव में है और उल्टा पत्रकार के ऊपर उसके परिवार को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रही है देखने वाली बात तो यह होगी कि सीएम योगी की हरदोई पुलिस पत्रकार को किस तरीके से न्याय दिलाएगी या फिर उल्टा ही पत्रकार को फंसाने का काम करेगी सीएम योगी के हरदोई के पुलिस अफसर इस पत्रकार को किस तरीके से न्याय दिलाएंगे यह एक अहम सवाल बन चुका है।
– आशीष सिंह,हरदोई