बरेली- कोरोना वायरस से फैली महामारी को लेकर जहाँ हर कोई चिंतित हैं केंद्र सरकार व राज्य सरकारें पूरी शिद्दत से इसकी रोकथाम के लिए जुटी हुई है।इसके खात्मे को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन लगा दिया गया है तो वहीं गरीब आदमी के सामने दो जून की रोटी जुटाने की समस्या खड़ी हो गयी है। इसके लिए जहाँ योगी सरकार जुटी हुई हैं तो वहीं समाज सेवी संस्थाएं भी अपना पूरा योगदान कर रहीं है।
अब लोगों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि भी सामने आकर अपना योगदान कर रहें है ।आज बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने विकास खण्ड क्यारा के ग्राम राफियाबाद में जिन आठ घरो में आग लग गई जिसमें भारी नुकसान हुआ और एक महिला की मौत हो गई थी तथा कई जानवर जल के मर गए थे वहा सूचना मिलने पर पीड़ित परिवारों के घरो पर जाकर सभी को सांत्वना दी और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया रोजाना की तरह उन्होंने सभी को कच्चा राशन एवं 300 भोजन के पैकेट और बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए इसी के साथ उन्होंने चौबारी स्थित गौशाला में जाकर पशु पक्षियों को केले और बिस्कुट भी खिलाये।
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की हम कोरोना को तभी हरा सकतें है जब हम घर पर रहें और हमें हर कीमत पर यह लड़ाई जीतनी है उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में लोग प्रशासन का सहयोग करें और घर से बाहर न निकले ।