बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-थाना क्षेत्र स्थित ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप के निकट रस का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के ठेला मालिक आपस में भिड़ गए।जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच सड़क पर जमकर गाली गलौज व मारपीट हुई।जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र पुत्र अनोखे लाल निवासी ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप के निकट गन्ने के जूस का ठेला लगाता है।गुरुवार की दोपहर गन्ने के जूस का ठेला लगा रहे लालता प्रसाद पुत्र पातीराम और वीरेंद्र पुत्र अनोखेलाल के बीच विवाद हो गया।आरोप है कि इस दौरान लालता प्रसाद ने वीरेंद्र व उसके चाचा की पिटाई कर डाली।जिससे वीरेंद्र के चाचा का हाथ टूट गया और दूसरे पक्ष के लालता प्रसाद के हाथ की उंगलियों में भी चोट लगी है।जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच सड़क पर जमकर ही मारपीट हुई।आरोप है कि इस दौरान लालता प्रसाद के पक्ष की ओर से मारपीट की गई।हंगामे के चलते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट