बिहार/मझौलिया- मझौलिया के नन्होंसती जगदीश पुर मुख्य मार्ग अहवर कुड़िया तुरहा पट्टी स्कूल के पास के पास ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यू बी 23 ए 9795 है । गलीमत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रक पलटने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक गन्ना का आपूर्ति करने मझौलिया चीनी मिल में जा रहा था इसी क्रम में यह दुर्घटना हो गया। ग्रामीणों ने ट्रक के शीशे तोड़कर अथक प्रयास के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला। हादसे में चालक चोटिल हो गया। जिसे निजी क्लिनिक में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज कराया गया।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट