बरेली। डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद की सभी चीनी मिलों के संचालन और गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने आगामी पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों की जानकारी ली। चीनी मिल फरीदपुर मे मेटीनेस का कार्य 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है। पेराई सत्र का शुभारंभ 3 नवम्बर से होगा। चीनी मिल बहेड़ी में 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। 10 नवम्बर से पेराई शुरू होगी। मीरगंज चीनी मिल में भी मेंटीनेंस कार्य पूर्ण हो गया है। पेराई सत्र 5 नवम्बर से शुरू होगा। वहीं सेमीखेड़ा चीनी मिल में 90 प्रतिशत कार्य पूरा होने की जानकारी दी गई। यहां पेराई 10 नवम्बर को शुरू होगी। जिले में पहली बार संचालन शुरू करने जा रही त्रिवटीनाथ शुगर्स एंड केमिकल्स में 99.50 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। पेराई सत्र का शुभारंभ 15 नवम्बर से होगा। डीएम ने बताया कि नवाबगंज चीनी मिल पर वर्ष 2023-24 का 18 करोड़ और 2024-25 का 39.45 करोड़ गन्ना मूल्य का बकाया है। बहेड़ी चीनी मिल पर 146.58 करोड़ किसानों का भुगतान लंबित है। डीएम ने दोनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल किया जाए। अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी बकाया भुगतान सुनिश्चित किए जाएं। सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि पीके चतुर्वेदी, ओपी वर्मा, सुभाष सिंह, मुकेश कुमार, आजाद सिंह, एस. उपाध्याय, के. लाल, रामकुमार गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
