बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर शिक्षकों के तीसरे व चतुर्थ बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में अध्यापकों को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिटरिच मैटेरियल एवं गणित किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। 30-30 की संख्या में दो बैच में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों के पढ़ाने के कौशल और अधिक बेहतर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण तभी सफल माना जाता है, जब प्रशिक्षण में बताए गए प्रत्येक बिंदु का विधिवत रूप से असर स्कूलो में दिखाई पड़े। आप सभी लोग अपने विद्यालयों को प्रिट रिच बनाएं। एआरपी हरिओम दत्त, सौरभ बाजपेई, जनार्दन तिवारी, गौरव सक्सेना, नरगिस आदि द्वारा आधुनिक दिए गए प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय में कैसे प्रिंट रिच वातावरण विकसित किया जाए, कैसे बच्चो की दक्षता बढ़े और कौन कौन सी योजनाएं बनाकर हम विद्यालय में कैसे कार्य करें इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में गणित पर आधारित शिक्षकों ने अपना-अपना प्रेजेंटेशन किया। इस मौके पर दिग्विजय गंगवार, हेमंत, कपिल यादव, संगीता सिंह, रचना सक्सेना, अमर श्री राम द्विवेदी, संतोष कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव