गणना प्रपत्र वापस लेने कम से कम तीन बार घर-घर जाएंगे बीएलओ

बरेली। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम 2025 के लिए शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में चार विधानसभाओं का प्रशिक्षण हुआ। चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराना है। इनको वापस लेने कम से कम तीन बार जाना होगा। प्रशिक्षण मे करीब 40 बीएलओ अनुपस्थित रहे। इन पर कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है। शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा के 45 सुपरवाइजर और 418 बीएलओ, बिथरी चैनपुर के 43 सुपरवाइजर और 428 बीएलओ, शहर विधानसभा के 45 सुपरवाइजर और 432 बीएलओ जबकि कैंट विधानसभा के 37 सुपरवाइजर और 366 बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसीएम प्रथम और द्वितीय आदि ने कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि यह कार्यक्रम एसआईआर-2003 को आधार मानकर किया जा रहा है। चार नवंबर से चार दिसंबर तक घर-घर जाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराना है। बुक ए कॉल की भी दी गई सुविधा एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि आयोग ने बुक ए कॉल विद बीएलओ सुविधा भी शुरू की है। इसके माध्यम से मतदाता ईसीआई नेट पर उपलब्ध फीचर का उपयोग कर संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते है। उपरोक्त प्रकरणों का बीएलओ को 48 घंटें के अंदर निस्तारण करना होगा। मतदाता से उसका नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी गणना प्रपत्र पर चस्पा करवाया जाएगा। वितरित किए गए गणना प्रपत्र की स्थिति मतदाता बार बीएलओ एप पर फीड की जानी है। प्रपत्र मिलने के बाद बीएलओ एप के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर वोटर की जानकारी भरी जाएगी। जो मतदाता गणना प्रपत्र भरेंगे, उनका नाम आलेख्य प्रकाशन मे आएगा। प्रपत्र के साथ कोई आईडी नही ली जाएगी। यदि कोई मतदाता अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरता है तो उसका घर जाकर सत्यापन किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *