गणतंत्र दिवस को लेकर जिले मे हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सतर्कता

बरेली। शुक्रवार को जनपद मे 75वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर जिले मे हाईअलर्ट जारी कर दिया है। एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंजार्च को क्षेत्र मे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। खुफिया विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। जिससे धूमधाम से गणतंत्रा दिवस को मनाया जा सके। जिले मे शुक्रवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। खुराफाती किसी तरह से माहौल को खराब न कर दें। इसके लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान।ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र मे अधिक से अधिक गश्त करने और वाहन चेकिंग के निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही होटल, मॉल, लॉज, धर्मशाला, बस अड्डो, टैक्सी स्टैंड व रेलवे स्टेशन की निगरानी के साथ चेकिंग कि गई। जक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ ने पुलिस अधिकारियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हमारे देश का संविधान 26 जनवरी के दिन लागू हुआ था। इस महापर्व को मनाने के लिए शहर से लेकर देहात तक सरकारी-गैर सरकारी सस्थानों मे ध्वजारोहण के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है। पुलिस लाइन मे अधिकारी परेड को सलामी देगें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *