गड्ढों में ईट रोढ़े से वाहन सवार घायल*

सम्भल – मुख्य मार्ग मामूली सी बारिश भी नही झेल नहीं पा रहे हैं थोड़ी बारिश में ही गड़ढे और तालाब में तब्दील हो रही सड़कों पर ईटे रोडे डालने से दोपहिया और भारी वाहनों को अनेकों दुश्वारियों का सामना करने के साथ चोटिल हो रहे हैं
शहर से बाहर जाने वाले मुख्य मार्ग चार दिनों से पड़ रही बारिश में तालाब बन चुके हैं गहरे गड्ढे हो जाने से मार्ग पर चलना दूभर हो गया है गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से कई दो पहिया वाहन चालक व ई रिक्शा पर बैठी सावरिया गिरकर घायल हो चुकी हैं जबकि माल भर ले जाने वाले बड़े वाहन फंसे हैं अथवा उनके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है मामूली बरसात भी नहीं झेल रहे लोक निर्माण विभाग के इन मार्गों को बनाने में प्रयोग की गई सामग्री की पोल खुल कर सामने आने लगी है अब फजीहत से बचने को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मार्ग में हुए गहरे गड्ढों में ईट रोड़ा डालकर भर रहे हैं ईटो से रोड़ा भरनेे पर पानी के लबालब पानी से भरे गड्ढे वाहनों के लिए और भी बड़ी परेशानी का सबब बन गए हैं सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश और गड्ढों में भारी गई ईट रोड़ो के चलते कई वाहन सवार गिरकर चोटिले हो गए

-सम्भल अन्तिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *