गडरा सर्किल ओवरब्रिज– अंडरब्रिज कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग : ठाकराराम माली

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर शहर के हृदय स्थल गडरा सर्किल पर प्रस्तावित ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़े होने के कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आज युवा नेता ठाकराराम माली के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर जनहित में तत्काल कार्रवाई की मांग की। छोटूसिंह पंवार ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया कि निर्माण कार्य बंद रहने से पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वर्तमान में केवल एक संकरा अंडरपास खुला होने से प्रतिदिन जाम, अव्यवस्था एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। एम्बुलेंस, स्कूली वाहन एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को समय पर निकलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जो अत्यंत गंभीर विषय है।

युवा नेता ठाकराराम माली ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है। यह स्थिति जनहित के साथ खुला अन्याय है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें जैसे गडरा सर्किल पर ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से पुनः प्रारंभ किया जाए। निर्माण पूर्ण होने तक दोनों ओर के अंडरपास आमजन के आवागमन हेतु खोले जाएं, जिससे यातायात दबाव कम हो सके। निर्माण कार्य में हो रही अनावश्यक देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं एजेंसियों की जवाबदेही तय की जाए।

कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो बाड़मेर की जनता को मजबूर होकर लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण जन-आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग एवं प्रशासन की होगी। प्रशासन से अपेक्षा जताई गई कि वह जनहित को सर्वोपरि रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा।

इस दौरान मूलाराम मेघवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, गोरधनसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच, मुकेश जैन, मेवाराम सोनी,अमित बोहरा विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कांग्रेस,जयमलसिंह पड़िहार खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बाड़मेर, तोगाराम मेघवाल प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव, सोनाराम मंसुरिया जिलाध्यक्ष सेवादल,दिनेश भंसाली निवर्तमान पार्षद,नरेश देव सारण ,गजेंद्र माली, नारायण बृजवाल, रविंद्रसिंह भाटी, शिवम वालसुर, स्वरूप सिवल सचिव,गुलाबाराम गर्ग , नरेंद्र मेघवाल, ओम सिंह दोहट,इलियास खान,चंद्रवीर परिहार, मुकेश मेघवाल, संजय भवानी,संतोष जोशी, जाटोल,सुरेश सोनी, जोगेंद्र माली , सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *