गठबंधन प्रत्याशियों के लिए अखिलेश यादव ने की वोट देने की अपील

चन्दौली- सकलडीहा विधानसभा के मुख्यालय पर चंदौली के 76 लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ संजय चौहान के वोट की अपील करने पहुचे अखिलेश यादव साथ ने शालिनी यादव 77 लोकसभा सीट की प्रत्यासी वाराणसी व आरडीएल अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए तंज में बोले चौकीदार व ठोकदार को बॉय बॉय करने लिये गठबंधन का साथ पकड़ा क्योंकि बसपा सुप्रीमो के साथ गठबंधन करने से भाजपा चिंतित हो गई है क्योंकि भाजपा पहले तो जनता को डिजिटल इंडिया साइन इन इंडिया और मेक इन इंडिया के नाम पर भरमा दिया था। क्या वह पूरा हुआ नही ना केवल एक चीज पूरा हुआ गप बोलकर कुछ नहीं बनाते हैं क्योंकि यह सरकार शौचालय से शुरूआत हुई ।क्योंकि इसक पहले कांग्रेस सरकार शौचालय से शुरू हुई जिसमे एक गढ्ढे का बनवाई थी अब भाजपा दो गड्ढे बनवाकर खत्म हो जाएगी क्योंकि शौचालय के लिए पानी भी होना चाहिए। आप सब जानते हैं कि यह चौकीदार की चौकीदारी छीनने का चुनाव है वह यह भी कहा कि यह मोदी प्रधानमंत्री कम जाने जाते हैं और अचार मंत्री के नाम से जादे प्रसिद्ध है । इन्होंने बनारस को टोटो शहर बनाना चाहते थे क्या हुआ बना और अब यह जनता जान चुकी है कि यह सरकार झूठ और नफरत की सरकार है जो केवल जनता को ठग ने व बेरोजगारों के रोजगार छीनने का काम की है। वही प्रदेश के सरकार आदित्य योगी नाथ पर तंच करते हुए कहा कि बाबा जी को बता दें कि यदि संविधान नही होता तो वह मठ में कहीं घंटा बजा रहे होते क्योंकि इनकी सरकार पुलिस को ठोकने और ठोक थोकवाने का ठेका दी थी कभी पुलिस ठोक देती तो कभी जनता लेकिन यह कुछ तो कर नहीं पाए अभी-अभी आतंकवाद खत्म करने का नारा दे रहे हैं लेकिन इनके लिए तो केवल अपने सड़कों से सांड हटा दें तो आतंकवाद अपने आप ही खत्म हो जाएगा क्योंकि यहां का चुनाव चंदौली का चुनाव देश में जाना जाएगा और बनारस का चुनाव दुनिया में देखा जाएगा ।
मैंने संजय चौहान को खड़ा करके प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश में घूमने से बजाए चंदौली में कैद कर दिया है क्योंकि अब यहां की सेना मोदी की सेना हो गई है । एक सैनिक से तो वह लड़ ही नहीं सके तो क्या दुश्मन की सेना से कैसे लड़ेगे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *