बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के गंगापुर मे किराए के बंद मकान मे संगठित जुआ-सट्टा हो रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर आठ आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि सरगना अपने दो बेटों और एक अन्य सहयोगी के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 90 हजार रुपये नकद बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के गंगापुर में पहले माफियालारानी आसालाना के निर्देश पर पुलिस ने सट्टा माफिया तन्नू के साम्राज्य को जमींदोज कर दिया। इसके बाद गंगापुर के जुआ सट्टा कारोबार पर सरगना चंद लाल ने कब्जा जमा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और थाना प्रभारी धनंजय पांडे के पास इस आशय की शिकायते पहुंची। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम कर गंगापुर सकरी गली में स्थित किराये के मकान में दबिश दी। पुलिस ने मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह का सरगना चंद लाल और उसके दोनों बेटे दीपू व मोहित समेत एक अन्य मौके से फरार हो गए। बारादरी थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सट्टा सरगना चंद लाल अपने मकान में जुआ-सट्टा शुरू होने के पहले हर गलियों में किराये के फील्डर तैनात कर दिए जाते हैं। जो गलियों में पुलिस के घुसते ही सूचना दे देते हैं। चंद लाल और उसके लड़के मोहित, दीपू समेत और एक अन्य सहयोगी शिवा देखरेख करते है। सट्टा शुरू होने के पहले हर गलियों मे किराये के फील्डर तैनात कर दिए जाते है। जो गलियों मे पुलिस के घुसते ही सूचना दे देते है।।
बरेली से कपिल यादव