बरेली। सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है। बारादरी पुलिस ने उसे पीलीभीत बॉर्डर पर ले जाकर छोड़ा है और जिला बदर के समय मे जिले में दिखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू के खिलाफ जुआ, सट्टा, हत्या और गैंगस्टर समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमनगर थाने के सामने मुखबिरी के शक मे जुलाई 2023 में नकुलागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की हत्या के बाद उस पर शिकंजा कसना शुरू हुआ। जेल से छूटने के बाद तन्नू ने फिर से सट्टा कराना शुरू कर दिया, जिसको लेकर उसपर लगातार मुकदमे दर्ज होते रहे। अजय बाल्मीकि को हत्या के बाद उसे सट्टा माफिया घोषित किया गया और गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसके बाद उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई करते हुए छह महीने को जिला बदर करने के निर्देश दिए गए। शनिवार को सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने जगमोहन उर्फ तन्नू को ले जाकर पीलीभीत बॉर्डर पर छोड़ दिया। ढोल-नगाड़ों के बीच वहां पर मुनादी कराकर तन्नू को चेतावनी दी गई कि छह महीने तक जनपद मे दिखने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
