वाराणसी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रोज नयी योजनाएं लागू हो रही है। इन्ही में से एक योजनाहै वाराणसी में गंगा विहार के लिए पर्यटकों के लिए स्टोरी टेलिंग क्रूज़ और विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए फेरी का सञ्चालन । इस योजना के जल्द ही वाराणसी में लागू होने के उम्मीद हैं। ऐसे में माँ गंगा पुत्र मांझी समाज के लोग इन योजनाओं का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन योजनाओं के लागू होने से उनकी रोज़ी रोटी बंद हो जायेगा।
आज राजेंद्र प्रसाद घाट पर सुबह से ही नाविक समाज का जमावाड़ा लगाने लगा था। आज सभी ने नावों का संचालन बंद रखा और फेरी संचालन की योजना का विरोध किया इस मौके पर मौजूद नाविक समाज के लोगों ने बताया कि हमारा धरना प्रदर्शन कई सारी व्यवस्थाओं के खिलाफ है पर हमारी मुख्य विरोध गंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे क्रूज़ का विरोध करने यहां एकत्रित हुए हैं।
माझी समाज के प्रमोद माझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा नदी में यदि क्रूज़ चलेगा तो माँ गंगा पुत्र कैसे रोज़ी रोटी चलाएगा । गंगा की गोद में हम पले बढे हैं इसके अलावा और कहां जायेंगे। गंगा में क्रूज़ चलने लगेगा तो हम और हमारे बच्चे भुखमरी के शिकार हो जायेंगे। हम आज सरकार को चेतावनी देने आये हैं कि गंगा में क्रूज़ की योजना बंद करें वरना हम लोग गंगा में इस पार से उसपार तक पूरे बनारस की नाव बांधकर विरोध करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश के इनके विरोध करेंगे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी