मीरजापुर-मामला थाना सदर कोतवाली के बदली घाट का है। नहाने आये रानी बाग निवासी दो बालक फूली माली पुत्र बाबा माली व शमशेर पुत्र नसीम अपने दोनों दोस्तो के साथ गंगा में नहाने आये थे लेकिन अचानक दोनो डूबने लगे और वहां बैठे लोगों ने डूबते हुए बालक को बचाने की बहुत कोशिशों व कड़ी मसक्कत के बाद नियाज को बचा लिया गया वही दो अन्य अभी तक लापता है।जिसकी तलाश जारी
है लेकिन संसाधनों का अभाव होने की वजह से समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट