ग़ाज़ीपुर – आज तड़के कोतवाली थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में हमीद सेतु के नीचे गंगा नदी में दो शवों के मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम में भेजने साथ ही जांच-पड़ताल में जुट गई । बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नबाबगंज के दो छात्र गंगा नदी में स्नान करते वक्त गहरे पानी में चले गये हालाकिं मौके पर लोगों ने डूब रहे छात्रों को बचाने का प्रयास किया जिसमें विशाल कुमार पुत्र विजय कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष जो कि बी ए का छात्र था उसे लोगों ने किसी तरह बचा लिया ।लेकिन उसका दूसरा साथी गोलू कुमार पुत्र नंदलाल उम्र लगभग 16 वर्ष गहरे पानी में डूब गया। जबकि वही दूसरी ओर नदी में बने रेत के टीले पर एक अन्य शव भी पुलिस को बरामद हुआ है जिसकी पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है। कोतवाल ने बताया कि नवाबगंज निवासी किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई है जबकि दूसरे शव की शिनाख्त की जा रही है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट