बरेली। गंगा दशहरा के पहले दिन हजारों लोगों ने रामगंगा मे अस्था की डुबकी लगाई। चेहरे पर उल्लास के साथ हर-हर गंगे नमामि गंगे का उदघोष के साथ सुबह से ही लाेग रामगंगा पहुंचने लगे। सुबह से लेकर देर शाम तक गंगा मे स्नान एवं दान भी होता रहा। इस दौरान घाट पर बैठकर लोगों ने गंगा पूजन भी किया तो दूध और फूल के साथ धूप और दिया जलाकर मंगल कामना की। भोर मे हस्त नक्षत्र लगने की वजह से श्रद्धालुओं में स्नान को लेकर स्नानार्थियों की भीड़ लगी रही। मान्यता के अनुरूप भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार में सुख शांति के साथ जन मानस के कल्याण की कामना की। रामगंगा नदी के किनारे गुरुवार को लगने वाले गंगा दशहरा मेले को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी है। स्नान को लेकर श्रद्धालुओें को परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स रात से ही तैनात कर दी गई थी। रामगंगा मे पानी कम होने के कारण बच्चों ने भी खून अठखेलियां की और तपती गर्मी में स्नान कर ठंडक का एहसास लिया। गंगा स्नान के बाद पूजन और अर्चन कर लोगों ने दही जलेगी के साथ पकौड़ी समोसा का आनंद लिया। स्नान के दौरान सुरक्षा और निगरानी के लिए पीएसी और होमगार्ड के जवान भी लगाए गए हैं। स्नान के दौरान कोई डूबे न इसलिए जल पुलिस के साथ ही नावों पर गोताखोर भी लगाए गए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं को जाम से न जूझना पड़े तो रुट डायवर्जन किया गया था।।
बरेली से कपिल यादव