बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्वे व क्षेत्र के लोगों ने भोलापुर में मां गंगा के घाट पर हज़ारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिवार के लिए मंगलकामना की दुआ मांगी।गंगा घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान और उसके पान दान करने का विशेष महत्व होता है।हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर साल ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा का अवतार हुआ था। गंगा दशहरा को पापों का नाश करने वाला कहा जाता है। हिंदू परंपरा में गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन करोड़ों लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ कमाते हैं।गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लोगों ने शरबत पिलाया। जगदीश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, राहुल गंगवार, सूरज सहित लोग थे।
कस्वे के लोधीनगर चौराहा के पास में व्यापारियों ने गंगा स्नान कर लौट रहे राहगीरों तथा आसपास के क्षेत्रों से बाजार में खरीददारी करने आये क्षेत्रवासियों को शर्बत बांटा। सौरभ पाठक,अमित गोयल,पप्पू मौर्य, प्रशान्त श्रीवास्तव, महेश भारद्वाज, सतीश महेश्वरी,मुदित प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने शामिल थे।
पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के मुस्तेदी से लगी रही थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी अपनी टीम के साथ गंगा घाट पर व एस आई कमल सिंह भोलापुर मंदिर के पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट