सम्भल- खेत में गया स्कूटी स्वामी जब वापस स्कूटी पर आया तो स्कूटी में बैठा था सांप।
जानकारी के अनुसार ज़की अशरफ सम्भल सरायतरीन मोहल्ला मंगलपुरा निवासी अपने खेत पर जुती हुई ज़मीन देखने गया था खेत देख जब वो वापस लौटा तो देखा स्कूटी के अंदर साँप बैठा है जिस को निकालने की कोशिश की। काफी कोशिश के बाद जब साँप नही निकला तो अपनी जान हतेली पर रख खेत से स्कूटी अपने दोस्त हाजी ज़ुबैर की दुकान पर ले आया जिस की खबर निजी दुकानदारों को मिली जिस पर वहा मौजूद लोग इकट्टा हो गए जिस करण सड़क से गुज़र रहे राहगीरो को जाम का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद सपेरों की मदद से सांप को बाहर निकाला गया।
सम्भल – अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट