बरेली। शहर मे चल रही सीएम ग्रिड योजना के तहत दूसरे फेज का कार्य लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। कोहा ड्रापीर से जीआरएम रोड होते हुए कुदेशिया तक की जा रही खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट गई। जिससे इलाके में अव्यवस्था फैल गई। पानी की सप्लाई बाधित होने के साथ ही सड़क पर कीचड़ और गड्डों की समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉडल टाउन की तर्ज पर यहां भी बिना किसी ठोस योजना के बेतरतीब ढंग से खुदाई कराई जा रही है। न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं और न ही खुदाई के बाद सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क किनारे स्थित दुकानदारों ने कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है। दुकानदार रवि ने कहा कि सुबह से खोदाई चल रही है। पाइपलाइन तोड़ दी और पानी ही पानी फैल गया। प्रेमशंकर बोले सूचना, न कोई प्लानिंग। ग्राहक आने से पहले ही लौट जा रहे हैं, कारोबार आधा रह गया है। गुलफाम अंसारी बोले, मॉडल टाउन में भी पहले खोद दिया, फिर महीनों तक सड़क वैसे ही पड़ी रही। यहां भी वही कहानी दोहराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
