खो बैराज पर प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद युवक पुल के ऊपर से नहर में उतर कर उठा रहे हैं जोखिम

बिजनौर/शेरकोट- खो बैराज पर प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद युवक पुल के ऊपर से नहर में उत्तर जोखिम उठा रहे हैं ऐसे में कई युवक मौत का ग्रास भी बन चुके हैं गर्मी के मौसम में न्यू बाबा किशोर कवर राजपाल कई कई फुट ऊपर से छलांग लगाते हैं ऐसे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है प्रतिबंध के बावजूद युवा यहां आकर जोखिम उठाते हैं और जान पर खेलकर नहर में नहाने का लुफ्त उठाते हैं डॉक्टर अमित चौहान पठान सनबाज रणजीत सिंह और सुधारा डॉ जयपाल सिंह विकास सुरेंदर सोहनलाल अंकुर जैन आदि का कहना है कि गर्मी के आते ही खो बैराज पर किशोर और युवा का नहाने के लिए आना शुरू हो जाते हैं हर साल लाने के चक्कर में कई युवक इसको नदी में अपनी जल समाधि बना लेते हैं साथ ही साथ कहना है कि कवर राज पर गर्मियों के मौसम में पिछले कई सालों से लगातार हादसों की गिनती बढ़ती जा रही है नगर वासियों ने एसपी से बराबर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की है जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचाया जा सके वहीं शेरकोट प्रशासन अधिकारी का कहना है कि यह तो पहले से होता आ रहा है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते अभी हमारे लिए प्रशासन का कोई आदेश नहीं है जब कोई मामला संज्ञान में आएगा तो कार्रवाई करेंगे साथ ही साथ नहर की पटरी के आसपास कटोरिया भी सट्टा खेलते हुए दिखाई देते हैं और गाड़ियों का सहारा लेते हुए प्रेमी युवक और युवतियां रंगरलिया मनाते हुए कई बार पकड़े भी जा चुके हैं यह शेरकोट पुलिस की निष्क्रियता के कारण नव युवको व पुलिस के बीच आंख मीचोली का खेल बना हुआ है।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *