शेरकोट/बिजनौर – नव निर्मित पुल हाइवे 74 के समीप खो नदी में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया ।
जानकारी के अनुसार शेरकोट के खो में एक आदमी का शव बहकर पुल के पास आ गया। जिस की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही है उसने काले रंग का बनियान और गुटन्ना पहने हुए है प्रथम द्रष्टा से देखने से उसकी हत्या कर नदी में फेकना लग रहा है और उस की जीभ भी बाहर निकली हुई है । सीने में छोटे छोटे कीड़े वज वजा रहे है और दूर से ही बहुत तेज दुर्गन्ध आ रही थी। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को तैराको की मदद से खो नदी से बाहर निकलबाया और सील कर के पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी।
रिपोर्ट – अमित कुमार रवि