शेरकोट/बिजनौर – शेरकोट निवासी युवक की ख़ो नदी में डूबने से मौत हो गई बताया गया कि युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था डूबने के दौरान गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला था परंतु बाद में उसकी मौत हो गई प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद नगर शेरकोट के मोहल्ला आचार जान निवासी प्रवीण सिंह का 27 वर्षीय पुत्र राम अवतार सैनी मोहल्ले के ही कुछ दोस्तों के साथ नेशनल हाईवे 74 पर स्थित होगा राज से निकल रही पोषक नहर मैं नहाने चला गया पुल की रेलिंग से कुत्ते समय उसका सर नदी के अंदर पड़े किसी पत्थर पर लग गया और फिर रामअवतार ऊपर नहीं आ पाया और नदी में डूब गया देखते ही देखते उसके दोस्तों और अन्य लोगों ने शोर मचा दिया शोर मचाने पर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए गोताखोरों को बुलाया गया उनकी मदद से किसी प्रकार रामअवतार को बेहोशी की हालत में नदी के बाहर निकाला गया हादसे की सूचना पर पहुंचे रामअवतार के परिजन उसे धामपुर निजी अस्पताल ले गए अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सक ने परीक्षण किया और कहा राम अवतार की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि