नवाबगंज, बरेली। खेल स्वास्थ्य को सुधारने और बनाए रखने, मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए हमारे जीवन में खेलों का एक अह्म हिस्सा है, क्योंकि खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है। यह बात नवाबगंज से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार ने बलीनगर में उद्घाटन समारोह के अवसर पर कही। गांव गरीब किसान मजदूरों के भी सपने होते हैं कि वह अपने बेटे बेटियों की शादी बारात घर में कर सके। उनके बच्चों को भी स्कूल जाने के साथ क्रीड़ा कर सके। जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके। ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गांव वलीनगर मसीत को चुना गया। गुरुवार को नवाबगंज के गांव वलीनगर मे बारात घर, सामुदायिक शौचालय एवं क्रीड़ा स्थल का का उद्घाटन विधायक केसर सिंह गंगवार ने किया। श्री गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एवं राज्य सरकार की ऐसी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं गरीबों एवं ग्रामीणों के लिए सरकार दे रही है। जिससे गरीबों का स्तर ऊंचा उठ सके। विधायक श्री गंगवार ने वॉलीबॉल खेल कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार दिवाकर, मंडल अध्यक्ष सरजू गंगवार, जिला संयोजक बजरंग दल नितिश उपाध्याय, संजीव सेठ, रिंकू अवस्थी, राजेश गंगवार, नेत्रपाल गंगवार, लीलाधर गंगवार आदि उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान छवि नाथ गंगवार सभी का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव