बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के रेड रोजेज पब्लिक स्कूल मे चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैडमिंटन में नैतिक, करण, मेघना, रचना, शौर्य और शाकिब विजयी रहे। वॉलीबॉल मे बादल, प्रिंस, आयुष, रिवांश, जयंत, शिव प्रताप, हिमांशु और जुनेद की टीम ने जीत दर्ज की। क्रिकेट प्रतियोगिता में अदनान की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा एवं मेजर सुशील कुमार सक्सेना ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजपाल, रेखा, प्रेरणा, निखत सहित सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के प्रबंधक अजय सक्सेना और प्रधानाचार्य प्रियंका सक्सेना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव
