बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग मे खंड स्तरीय ग्रामीण बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक के उनासी गांव मे स्थित नवनिर्मित स्टेडियम मे कराया गया। जिसमे जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग के शामिल रहे। जिसमें दौड़ 100, 200, 400, 800 मीटर, लंबी कूद, गोला फेक, कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिताओ के बीच मे मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग अचानक पहुंचे और अव्यवस्था देख नाराज हुए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव की फटकार लगाते हुए कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि बेहतर ग्राउंड की सुविधाएं की जाए। वॉलीबॉल बालक वर्ग में फतेहगंज की टीम प्रथम एवं उनासी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर अंडर 16 मे उनासी की टीम ने फतेहगंज की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में उनासी की। अंजू ने प्रथम व काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की छात्रा नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवा खेल अधिकारी सुश्री शेफाली शर्मा, बीडीओ, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान विद्याराम मौर्य, बेसिक शिक्षा विभाग से अमित सागर, नम्रता वर्मा, मिथलेश यादव, खेल अनुदेशक शैलेंद्र, उवैस अहमद, भगवान दास, लोकेश, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव