खेल दिवसः स्पोर्ट्स स्टेडियम मे तीन दिवसीय खेलों की शुरुआत

बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तीन दिवसीय खेल और फिटनेस गतिविधियों की शुरुआत की गई। हाकी अंडर 14 बालक वर्ग प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने की। प्रतियोगिता में पहला मैच किंग्स इलेवन व स्टार क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें किंग्स इलेवन 4-0 से विजयी रहा। किंग्स इलेवन के जहरान ने 2. लकी ने 1 और उजैव ने 1 गोल कर टीम को विजयी बनाया। दूसरा मैच सेक्रेड हार्ट्स व रिठौरा क्लब के मध्य खेल गया जिसमें सेक्रेड हार्ट्स 3-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच खेलो इंडिया सेंटर व किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें खेलो इंडिया सेंटर 10-0 से विजयी रहा। चौथा मैच सेक्रेड हार्ट्स व स्टेडियम ट्रेनी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनी टीम 3-0 से विजयी रही। वहीं बारिश की वजह क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल, खो-खो के खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, डीएम अविनाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार, एसीएम आलोक कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मवीर सिंह, हाँकी खिलाड़ी गीता शर्मा, आरएसओ चंचल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। रानी अवंतीबाई में खेल दिवस का आयोजन रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में खेल दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं ने विभिन्न खेलों के पोस्टर बनाए, जिसमें प्रथम मानसी, द्वितीय चांदनी और तृतीय ज्योति रहीं। कैरम प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। खेल गतिविधि की शुरुआत प्राचार्य प्रो. संध्या रानी ने की। डॉ. विकास वर्मा पटेल, प्रो. दीपा अग्रवाल, नेहा गुप्ता, डॉ. रन्जू राठौर और डॉ. सुरभि श्रीवास्तव का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रो. सन्ध्या सक्सेना, डॉ एकता सिंह, डॉ. निशा वर्मा, राज कुमार, राजमाला ने भी प्रतिभाग किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनुभूति के निर्देशन में कार्यक्रम हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *