सीतापुर। जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में आज एक खेत की मेड़ बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने के साथ ही जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रेउसा भेजा। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
रेउसा थाना क्षेत्र के कबरियन पुरवा मजरा बम्भिया गाँव निवासी गफूर अली अपने खेत की मेड़ के किनारे लगे पेड़ों को बेच चुका है। पेड़ कटने के बाद गफूर आज दोपहर अपने खेतो की मेड़ को सही कर रहा था। तभी गाँव के अली अकबर ने वहां पहुंच कर उनको मना किया। मेड़ की सीमा को लेकर बात ही बात मे मामला तूल पकड़ गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। बीच बचाव करने आये दोनों पक्ष के अन्य लोगों के बीच भी खूब पत्थर चले। इतना ही नही सभी के बीच जमकर मारपीट भी हुई। मारपीट में किसी का सिर फूटा तो किसी का हाथ, पैर टूटा। घायलों में गफूर अली (56), कबरिन (30), पम्मी (22), सुफिया (11), आशमीन (12), मैशर जहाँ (45), अली अकबर (70), अनवर अली (34), मेराज (30), साहिबीन (32) को सिर, पैर, हाथ आदि शामिल हैं। दोनो पक्षों के घायल हुए लोगो का मेडिकल उपचार कराने के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो