वाराणसी -आराजी लाईन विकास खण्ड के ढोलापुर आँगनबाडी केन्द्र पर सचिव अजय कुमार भारती ने ग्राम सभा की एक खुली बैठक आयोजित की ग्राम सभा की खुली बैठक मे निदीउरा.ढोलापुर गाँव के ग्रामीण आँगनबाडी केन्द्र पर पहुँचे।बैठक सचिव व ग्राम प्रधान ग्रामीणों के उपस्थिति मे चालू हुईं।बैठक मे पहले सचिव ने राशन कार्ड.शौचालय की समीक्षा की जिसमे कितने लोगो का कार्ड बना ही नही और जिसका बना भी है उसमे यूनिट कम है परिवार ज्यादा और यूनिट कम मिली जिस पर प्रधान को फटकार लगाते हुये सचिव ने तत्काल यूनिट सही कराने का निर्देश दिया समीक्षा मे हैण्डपम्प.वृद्धा पेंशन.विधवा पेंशन.विकलांग पेंशन सहित आवास की जाँच पड़ताल किये जिसमे ग्रामीणों ने सचिव अजय कुमार भारती को बताया ग्राम प्रधान अजय कुमार मनमाने तरीके से जिसको पूर्व मे आवास आवंटित हुआ है उसे ही पुन: दोबारा आवंटित कर रहे है जिनके पास खेत.पक्का मकान है वही जो पात्र है जिसके पास कच्चा मकान जर्जर हाल मे उसे आवास नही मिल रहा और दूसरी तरफ गाँव मे लगे कितने हैण्डपम्प पानी छोड़ दिये है तो कितने से गंदा बदबूदार पानी निकल रहे है के ग्रामीणों के शिकायत पर बैठक कर रहे सचिव ने ग्राम प्रधान को कड़ी चेतावनी देते हुये एक माह मे हैण्डपम्प मरम्मत.रीबोर व राशन कार्ड दुरुस्त कराने का निर्देश दिया साथ ही उन्होने आवास योजना का सर्वे कराने के लिये भी कहा और पात्रो की रिपोर्ट बनाकर ब्लाक पर जमा करने का भी आदेश दिया।बैठक मे ग्रामीणों व ग्राम प्रधान के बीच आवास को लेकर नोकझोंक भी हुईं।बैठक मे तारा देवी.सोनी.मुन्नी.निशा.शिवानी.सुदामा.दुर्गा प्रसाद.संताराम सहित इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव जंसा वाराणसी